धारा 370 पर अमित शाह का यूटर्न: कहा, इसे हटाने के लिए अभी कोई प्रस्ताव नहीं है

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के अपने इरादे से यूटर्न ले लिया है। मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अभी कश्मीर से धारा 370 हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। अगर सभी दलों से चर्चा के बाद कोई सहमति बनती है तो देखेंगे।
वहीँ राममंदिर को लेकर पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा, “राम मंदिर के मामले में हमारा दृष्टिकोण साफ है। जब से विवादित ढांचा गिरा है, तब से लेकर आज तक हमारे सभी घोषणा पत्र में कहा गया है कि वहां राम मंदिर बनना चाहिए. जब न्यायालय का फैसला आ जाएगा या आपसी सहमति बनेगी तभी राम मंदिर बनेगा।”
मध्य प्रदेश के दो मंत्रियों बाबूलाल गौर व सरताज सिंह को 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर मंत्री पद से हटाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी में न तो कोई ऐसा नियम है और न ही परंपरा कि 75 वर्ष की आयु पार कर चुके नेताओं को चुनाव लड़ने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा कि 75 पार व्यक्ति भी चुनाव लड़ सकते हैं।
पिछले दिनों पार्टी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 350 सीटों का लक्ष्य तय किए जाने की खबरों को नकारते हुए शाह ने कहा कि हमने मिशन 350 शुरू नहीं किया है, हम इससे आगे भी जाएंगे. हां हर सीट पर संगठन मजबूत करने का लक्ष्य जरूर तय किया है।