त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर सक्रिय हुआ फूड विभाग, मिलावटखोरों पर शिंकजा
पीलीभीत(प्रमोद कुमार श्रीवास्तव)। ज़िले भर में खाने के पिसे मसालों,बेसन,खोया,पनीर, दूध,के अलावा मिष्ठान्न भंडार व रैस्टोरेंट तथा वेकरी की दुकानों पर ताबङतोङ छापा मार अभियान विभाग के अभिहीत अधिकारी शशांक त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में चलाया जा रहा है।
शशांक त्रिपाठी ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोरों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा चाहे वो कितना ताकतवर व्यापारी हो। जनमानस के सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
इसी कङी में नगर के कोतवाली के निकट इफ्तेखार की मिठाई की दुकान से छेने का रंगीन हसगुल्ले व जावेद कंफैशनरी की दुकान से बिस्कुट तथा वेलो बाले चौराहे से एक किराना स्टोर से वेसन का नमूना लेकर जांच के लिए संग्रहित किया गया।
अभिहीत अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि छापा मार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी क्योंकि इस माह में ही धनतेरस और दीपावली व भइयादूज जैसे बङे त्योहार है।