तीन तलाक: 10 सितंबर को होगी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक, पढ़िए-किसने क्या कहा
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक को 10 सितंबर को भोपाल में बुलाया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने कहा कि 10 सितंबर को भोपाल में मीटिंग होगी जिसमें निकाह के कानून में बदलाव पर चर्चा होगी। उन्होंने यह भी कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हमने पहले भी सम्मान किया है, आज के फैसले के बारे में भी हम विचार करेंगे।
तीन तलाक पर सुप्रीमकोर्ट के आज दिए गए फैसले पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अभी उन्होंने पूरे जजमेंट का अध्यन नहीं किया है इसलिए इस पर ज़्यादा कमेंट करना सही नहीं है।
लालू ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट ने 6 महीने का इंजेक्शन दिया है और सरकार से 6 महीने में इस पर कानून बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस्लामिक कानून में धर्म को मानने वाले लोगों की अपनी सोसाइटी है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी इस फैसले का अध्यन करेगी।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस फैसले पर किसी को ज़्यादा खुश या ज़्यादा दुखी होने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी सभी लोग कोर्ट के जजमेंट की स्टडी कर रहे हैं, हमलोग भी कोर्ट के फैसले को देखेंगे तब विस्तार से कमेंट करेंगे।
वहीँ राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सबकी अपनी-अपनी राय हो सकती है। पायलट ने फैसले पर कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस मसले पर सबकी अपनी-अपनी राय हो सकती है लेकिन सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोर्ट देश में कोई नहीं है. इसलिए फैसले का सम्मान करना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया है। शिवराज ने संसद से अनुरोध किया है कि इस पर जल्द से जल्द कानून बनाकर इसे पारित किया जाए। उन्होंने ट्विटर पर कहा ‘हम सुप्रीमकोर्ट के ट्रिपल तलाक़ पर दिये गए आदेश का स्वागत करते हैं। केंद्र सरकार से अनुरोध करते है कि यह कानून जल्द से जल्द पारित किया जाये।’
तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा है कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला महिलाओं की दृष्टि से अच्छा है। महिलाओं को न्याय दिलाने में कानून का यह महत्वपूर्ण फैसला आया है। महिला होने के नाते तीन तलाक़ पर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मुझे अच्छा लगा।
कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत से तीन तलाक को अवैध करार दिया है। 5 में से 3 जजों ने इसके खिलाफ फैसला सुनाया है। जनता को कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शिद ने भी इस मामले में कहा कि हमने जो सोचा था वही हुआ। कोर्ट ने सही फैसला सुनाया है। यह फैसला सच्चाई और सच्चे इस्लाम के पक्ष में है।