तीन तलाक पर कोई और नहीं स्वयं पीएम मोदी की पार्टी राजनीति कर रही है : आज़ाद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण न करने के बयान पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई अन्य राजनीतिक दल नहीं, सिर्फ भाजपा और इसका वैचारिक सलाहकार आरएसएस ही मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोई भी मुस्लिम घूमते-फिरते तीन तलाक में विश्वास नहीं करता है और इस परिपाटी को पवित्र कुरान के अनुसार माना जाता है जिसमें कुछ नियम और समय-सीमा तय की गई है।

उन्होंने  संवाददाताओं से कहा, जब समाज पहले से ही तीन तलाक के मुद्दे पर चर्चा कर रहा है और अदालत इसे देख रही है, तो भाजपा क्यों अनावश्यक रूप से मुस्लिम महिलाओं और उनके पतियों के बीच में आ रही है। भाजपा को नया वोट बैंक बनाने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital