झाबुआ में चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, 100 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी लोगों की भावनाओं का फायदा उठाकर सत्ता हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ झूठ बोलना है।
झाबुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी वोट पाने के लिए लोगों की भावनाएं भड़काती है और कहती है हिन्दू धर्म कहते में हैं।
कमलनाथ ने कहा कि ‘भाजपा का काम सिर्फ झूठ बोलना है। इनका तो मुंह बहुत चलता है। सिर्फ बोलते जाएंगे, गुमराह करते जाएंगे। भावनाएं भड़काएंगे और कहेंगे कि हिंदू धर्म खतरे में है और आगे कुछ नहीं बताएंगे। यह इनकी ध्यान मोड़ने की राजनीति है। वे सच्चाई से आपका ध्यान मोड़ना चाहते हैं।’
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी जो पंद्रह वर्षो में नहीं कर सकी वो कांग्रेस 15 महीनो में पूरा करके दिखाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जो वादे किए गए, चाहे किसान कर्जमाफी हो, सामाजिक सुरक्षा पेंशन हो, सभी को पूरा किया गया।
कमलनाथ ने कहा कि यदि झाबुआ के लोग इस क्षेत्र का छिंदवाड़ा जैसा विकास करना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें अवसर चाहिए। भाजपा के 15 सालों के राज्य के शासन पर कमलनाथ ने कहा, ‘जब केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार थी तब राज्य सरकार से विभिन्न योजनाओं और विकास के लिए केंद्र से धनराशि ले जाने को कहा जाता था, लेकिन तत्कालीन राज्य सरकार धनराशि नहीं लाती थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है, जो गरीब और कमजोर वर्ग के बारे में सोचती है, जबकि भाजपा ऐसी पार्टी है, जो बड़े व्यापारियों के लिए सोचती है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के नेता प्रचार करने आए तो उनसे 15 सालों के विकास का हिसाब जरूर मांगना।
100 से ज़्यादा बीजेपी कार्यकर्त्ता कांग्रेस में शामिल:
झाबुआ में होने जा रहे विधानसभा के उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहाँ चुनावी सभा को संबोधित करने आये मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में 100 से अधिक बीजेपी कार्यकर्त्ता कांग्रेस में शामिल हो गए।