जब रजनीकांत ने बीजेपी को कहा “नो”, तो स्वामी ने बताया अनपढ़ और महामूर्ख

नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत के ज़रिये तमिलनाडु की सत्ता तक पहुँचने की बीजेपी की योजना बुरी तरह विफल होने के बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर शर्मनाक टिप्पणी की है।

स्वामी ने रजनीकांत को अनपढ़ और महामूर्ख बताया है। शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत के राजनीति में आने को लेकर बयान देते हुए उन्हें महामूर्ख बताया। यही नहीं, स्वामी ने उन्हें अनपढ़ और पागल भी कहा।

नवभारत टाइम्स के अनुसार सुब्रमण्यम स्वामी ने आगरा में कहा कि ‘रजनीकांत महामूर्ख है, अनपढ़ है, भारत और पाकिस्तान का संविधान सामने रखोगे तो उसे पता नहीं चलेगा कि कौन सा किस देश का है।’

वहीं, स्वामी ने अपने ट्वीट में भी रजनीकांत की एंट्री को लेकर निशाना साधा। स्वामी ने लिखा- “ज्यादातर तमिल लोग चुपचाप उनके विचार का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि अब लोग तमिलनाडु की राजनीति सिनेमा सितारों को पैराशूट से आने की इजाजत नहीं देना चाहते हैं।” इससे पहले शुक्रवार को भी स्वामी ने रजनीकांत पर निशाना साधते हुए उन्हें तमिलनाडु के सीएम के लिए ‘अनुपयुक्त’ बताया था।

गौरतलब है कि सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने से इंकार करते हुए कहा था कि अभी इसके लिए उपयुक्त समय नहीं है। वहीँ सूत्रों के अनुसार बीजेपी रजनीकांत को पार्टी में शामिल कर तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र सपने संजोये बैठी थी।

सूत्रों के अनुसार रजनीकांत को बीजेपी में लाने के लिए केंद्रीय मंत्री बैंकैया नायडू और स्वयं सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत से सम्पर्क किया था। लेकिन सुरसतर रजनीकांत ने राजनीति में आने से ही इंकार कर दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital