जदयू ने दिया एनडीए उम्मीदवार को समर्थन, कभी भी संकट में आ सकती है नीतीश सरकार
पटना। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी एकता के कयासो के बीच जनता दल यूनाइटेड ने एनडीए उम्मीदवार के समर्थन का एलान कर दिया है। जनता दल यूनाइटेड के समर्थन के बाद अब एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है।
तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) नेता और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को ही कोविंद को अपना समर्थन दे दिया था। वहीँ बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भी कोविंद को समर्थन देने का एलान कर दिया है।
नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड द्वारा एनडीए उम्मीदवार के समर्थन पर अभी स्वयं नीतीश कुमार की तरफ से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं है लेकिन जदयू विधायक रत्नेश सदा ने बुधवार को पटना में संवाददाताओं से कहा कि जदयू राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद का समर्थन करेगा। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भी अपनी मंशा पूर्व में ही जाहिर कर दी थी।
इससे पहले कल कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मुलाकात राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार को लेकर हुई थी। जनता दल यूनाइटेड द्वारा एनडीए उम्मीदवार को समर्थन के एलान के बाद अभी बिहार सरकार में सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
समझा जाता है कि यदि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करते हैं तो बिहार में महागठबंधन टूट सकता है और ऐसे हालत में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के लिए संकट पैदा हो सकता है।