चुनाव प्रचार के बीच बच्चो के साथ क्रिकेट खेले राहुल

चुनाव प्रचार के बीच बच्चो के साथ क्रिकेट खेले राहुल

नई दिल्ली। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में चुनावी रैली कर वापस लौट रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी लेकिन ख़राब मौसम के चलते उनके हेलीकॉप्टर को रेवाड़ी के एक ग्राउंड में इमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी।

रेवाड़ी के केएलपी कॉलेज ग्राउंड में जब राहुल गांधी का हेलीकाप्टर लेंड किया तो ग्राउंड के क्रिकेट नेट्स पर कुछ बच्चे क्रिकेट की प्रेक्टिस कर रहे थे। इस दौरान राहुल क्रिकेट खेल रहे बच्चो की तरफ बढे और उन्होंने बल्ला थाम लिया।

राहुल गांधी का बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो तेजी शेयर किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने स्थानीय लड़को के साथ जमकर क्रिकेट खेला।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में राहुल गांधी क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं। वे जमकर शॉट लगा रहे हैं। हालाँकि मौसम ख़राब होने के कारण राहुल गांधी को बाद में सड़क मार्ग से ही पैदल आना पड़ा।

गौरतलब है कि महेंद्रगढ़ की चुनावी सभा को पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करने वाली थीं, लेकिन वायरल बुखार होने के कारण उनकी जगह राहुल गांधी इसमें शामिल हुए। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital