कमलेश तिवारी हत्याकांड : गुजरात से जुड़े है कातिलों के तार

लखनऊ। हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकाण्ड को लेकर खुलासा हुआ है कि कातिलों के तार गुजरात से जुड़े हैं। यह खुलासा उस मिठाई के डिब्बे से हुआ जिसमे हमलावर तमंचा छिपाकर लाये थे।
इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीँ उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डीजीपी ने कहा कि सूरत में हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है। इनके नाम हैं, रशीद अहमद पठान, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान हैं। गुजरात एटीएस के डीआईजी के मुताबिक तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
डीजीपी ने बताया कि शुरुआती जांच से ये जानकारी सामने आई है कि 2015 के बयान के कारण इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें किसी आतंकी संगठन की संलिप्तता के कोई सबूत अभी तक नहीं मिले हैं।
कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर राजनैतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गयीं हैं। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि “सिपाही आपका, एसओ आपका, सीओ आपका, एसपी आपका, एसएसपी आपका, डीआईजी आपका, आईजी आपका, डीआईजी आपका, फिर भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े कमलेश तिवारी की हत्या। सीएम योगी जवाब दें।”
गौरतलब है कि शुक्रवार को कमलेश तिवारी की यूपी की राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को मौके से एक रिवाल्वर भी मिली थी। इस बीच सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर हत्यारे भागते हुए नजर आ रहे हैं।