एनटीपीसी विंध्यनगर के प्रबंधक चुरा रहे थे सोने की चूड़ियां, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

एनटीपीसी विंध्यनगर के प्रबंधक चुरा रहे थे सोने की चूड़ियां, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सीधी। त्यौहार के मौके पर एक ज्वेलर्स की दुकान में हाथ साफ़ करना एनटीपीसी के प्रबंधक को उस समय भारी पड़ गया जब चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एनटीपीसी विंध्यनगर के प्रबंधक एलआर मैथिल और उनके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार शाम की है जब एनटीपीसी विंध्यनगर के प्रबंधक अपने सहयोगी के साथ गहने खरीदने के बहाने ख्याति लब्ध्य सरस्वती ज्वेलर्स पहुंचे थे।

इस दौरान गहने देखने के दौरान वह सोने की चार चूड़ियां लेकर फरार हो गए। दुकानदार के मुताबिक, एनटीपीसी के प्रबंधक के साथ आये उनके सहयोगी ने दुकानदार को बातो में उलझाए रखा और एनटीपीसी के प्रबंधक ने इस दौरान चार चूड़ियां गायब कर दीं।

चूंकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी की फुटेज को सही पाया। इसके बाद एनटीपीसी के प्रबंधक एलआर मैथिल और उनके सहयोगी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital