उदित राज का टिकिट कटा, अब निर्दलीय लड़कर देंगे बीजेपी को चुनौती

उदित राज का टिकिट कटा, अब निर्दलीय लड़कर देंगे बीजेपी को चुनौती

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट पर उदित राज का टिकिट काटकर पंजाबी गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है।

टिकिट कटने पर बीजेपी छोड़ने की धमकी देने वाले संसद उदित राज अब टिकिट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़कर बीजेपी उम्मीदवार के लिए चुनौती पेश करेंगे।

इससे पहले उदित राज ने ट्वीट किया, ‘‘मैं टिकट का इंतजार कर रहा हूं। यदि मुझे टिकट नहीं मिला, तो मैं पार्टी को अलविदा कह दूंगा।’’ इससे पहले राज आधी रात को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पंत मार्ग पर दिल्ली भाजपा कार्यालय में पहुंचे थे और उन्होंने वहां हंगामा किया था।

उदित राज ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने भाजपा प्रमुख अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टिकट के विषय में बात करने की कोशिश की लेकिन उन्हें उनका कोई जवाब नहीं मिला।

बता दें कि इस सीट से उदित राज सांसद हैं, 2014 में वह भाजपा के टिकट पर यहां से जीते थे। लेकिन, इस बार उनको टिकट नहीं दिए जाने का मामला चल रहा था। इसी कारण भाजपा की तरफ से किसी का नाम सोमवार देर रात तक फाइनल नहीं हो सका था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital