आज़म की टिप्पणी के खिलाफ रामपुर और लखनऊ के थानों में शिकायत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान पर आरोप है कि उन्होंने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान भारतीय सेना पर महिलाओं के साथ रेप करने का आरोप लगाया था।
हालाँकि सपा नेता इस मामले में सफाई दे चुके हैं। उन्होंने अपनी सफाई में बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह वोट के लिए उनके नाम को आइटम गर्ल की तरह इस्तेमाल करती है।
अब इस मामले में सपा नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान के खिलाफ रामपुर और लखनऊ में तहरीर दी गयी है। तहरीर में आज़म खान पर भारतीय सेना पर झूठे आरोप लगाने और अपमान करने का आरोप लगाया गया है। तहरीर में कहा गया है कि आज़म की टिप्पणी से भारतीय सेना और असंख्य भारतियों की भावना को ठेस पहुंची है।
हालाँकि यह पहला मामला नहीं है , सपा नेता आज़म खान पहले भी कई विवादित बयान देने के चलते सुर्ख़ियों में रहे हैं। बुलंदशहर हाइवे गैंग रेप मामले में विवादित बयान देने के लिए उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी तथा इस मामले में उन्हें सुप्रीमकोर्ट ने कड़ी फटकार भी लगायी थी।