आज सुबह 10 बजे शुरू होगा चुनाव आयोग का ईवीएम हैकिंग चेलेंज
नई दिल्ली। देश में कई राजनैतिक दलों द्वारा ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये जाने के बाद चुनाव आयोग द्वारा आयोजित ईवीएम हैकिंग चेलेंज आज सुबह दस बजे से शुरू होगा। चुनाव आयोग ने कहा है कि यह कार्यक्रम पहले से तय समय पर ही शुरू होगा इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ईवीएम हैकिंग चेलेंज में एनसीपी और सीपीआई की तरफ से तीन-तीन लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं। वहीँ ईवीएम मशीनों को हैक कर दिखाने का चेलेंज करने वाली आम आदमी पार्टी इसमें शामिल नहीं होगी। आम आदमी पार्टी का कहना है कि इसमें चुनाव आयोग सबकुछ अपने मन मुताबिक करना चाहता है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को उत्तराखंड हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा था कि उसको हैकिंग चैलेंज करवाने के लिए नई ईवीएम मशीन लानी चाहिए और चुनाव में इस्तेमाल हो चुकी मशीनों को नहीं लेना चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि मशीन से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद से चुनाव आयोग की साख दांव पर है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट के पास एक जनहित याचिका डाली गई थी। उसमें कहा गया था कि चुनाव आयोग को ऐसा कोई कार्यक्रम करवाने का अधिकार नहीं है। फिलहाल हैकाथन के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल हुई कुल 14 ईवीएम मंगा ली गई हैं। ये ईवीएम ही पंजाब, उत्तराखंड और यूपी चुनाव 2017 में इस्तेमाल हुई थीं। खबरों के मुताबिक, देहरादून जिले से भी दो ईवीएम चुनाव आयोग के पास पहुंची हैं।