अमेरिका में बोले शिवराज: मध्य प्रदेश की सड़कें वाशिंगटन से अच्छी लेकिन यूँ खुल गयी पोल

अमेरिका में बोले शिवराज: मध्य प्रदेश की सड़कें वाशिंगटन से अच्छी लेकिन यूँ खुल गयी पोल

नई दिल्ली। अमेरिका के दौरे पर गए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि जब में वाशिंगटन एयर पोर्ट पर उतरा और वहां की सड़क पर यात्रा की तो मुझे लगा कि मध्य प्रदेश की सड़कें वाशिंगटन की सड़को से अच्छी हैं।

शिवराज सिंह के इस दावे की कुछ ही देर में हवा निकल गयी जब कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य ने ट्वीटर पर मध्य प्रदेश की एक न्यूज़ का लिंक शेयर किया।

जिसमे देश भर में सड़क पर गड्डो के कारण तीन सालो में 31,981 सड़क हदसो की वजह बताया गया है। वहीँ देश में सबसे ज्यादा हादसे मध्य प्रदेश में हुए जहाँ गड्डो की वजह से 3,070 हादसे हुए।

शिवराज सिंह ने अमेरिका में पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए जीएसटी की तारीफ़ की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “भारत पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महान आर्थिक विकास के पथ पर है। जीएसटी आमूलचूल बदलाव लाने वाला कर सुधार है।”

https://twitter.com/JM_Scindia/status/923033147167588352

सीएम शिवराज ने अमेरिका में कहा, “जीएसटी से भारत में कारोबार आसान हो गया है।” मध्य प्रदेश की सड़कों की तारीफ करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि उनकी सरकार ने करीब 1.75 लाख किलोमीटर सड़क बनाई है और राज्य के सभी गाँवों को सड़कों से जोड़ दिया है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital